8 Best Shubh Shanivar Images

आप सभी को शुभ शनिवार(Shubh Shanivar)!

सनातन धर्म में हर एक दिवस का कोई न कोई अर्थ होता है। जैसे सोमवार यानी monday को हिंदू धर्म के अनुसार भगवान शिव का माना गया है। ठीक उसी प्रकार से शनिवार का भी अपना एक महत्व है। अभी तक कुछ लोगो को इस सफ्ताह के नाम से ही अर्थ मालूम पड़ गया होगा।

फिर भी जिन्हे अभी तक समझ नही आया वे लोग भी आज के बाद जान जायेंगे शनिवार दिवस का महत्व।शनिवार या saturday हमारे हिंदु पौराणिक कथाओं में शनि देव का दिवस माना गया है।

इस दिन माना जाता है कि शनि देव की पूजा करने वाले जातक के ऊपर शनि देव की असीम कृपा रहती है। सभी के मन में एक भय आजता है शनि देव का नाम सुनते ही, आना भी चाहिए। शनि देव हमारे नव ग्रह में से एक सबसे कर्मनिष्ट और सिद्धांतवादी देव माने गए हैं। उन्हें दंडनायक भी कहा जाता ही क्योंकि वह सभी को उनके किए द्वारा पाप तथा पूर्ण का फल देते हैं।

तो जिन्होंने अपने जीवन काल में सदेव सत्कर्म किए हैं, उनके लिए शनि देव से अच्छा कोई और देवता नहीं। परंतु यदि जीवन भर किसी व्यक्ति ने कुकर्म किए हैं, तब शनि देव की वक्र दृष्टि से स्वयं महादेव भी उस व्यक्ति को नही बचा सकते।

आज शनिवार के दिन शनि देव को याद करते हुए कुछ तस्वीर हैं जिन्हे आप अपने प्रियजनों के पास भेज के उन्हें भी शुभ शनिवार (Shubh Shanivar) की शुबेक्षा दे सकते हैं

शुभ शनिवार तथा सुप्रभात

इस तस्वीर को आप अपने प्रियजनों, मित्रो के पास भेज के उन्हें good morning यानी सुप्रभात कह सकते हैं। सुप्रभात है तो एक छोटा सा शब्द परंतु जब यह शब्द आप किसी भी व्यक्ति को कहते हैं तो उस व्यक्ति के जीवन मैं एक मिठास भर देते हैं। आपका एक सुप्रभात किसी व्यक्ति का दिन अच्छा बना सकता है।

Shubh Shanivar Morning Your Free Images
Good Morning Image by yourfreeimages

राम दूत अतुलित बल धामा, अंजनि पुत्र पवनसुत नामा। 

यह फोटो में भी बजरंबली हैं जिनके पीछे सूर्य का तेज़ निकल रहा। ऊपर लिखी चौपाई हनुमान चालीसा की है, जिसमे तुलसीदास जी कहते हैं की राम के दूत जिसमे अतुलित बल हैं, जो अंजनि का लाल है, तथा उसे सब पवन के पुत्र के नाम से जानते हैं, मैं उसे नमन करता हूं।

Shubh Shanivar Morning Your Free Images
Shubh Shanivar Image by YourFreeImages

जय शनि देव महाराज की

 इस तस्वीर में शनि देव अपने वाहन कौवे पे सवार हैं। जी हां, शनि महाराज का वाहन एक कौवा हैं। इस तस्वीर में शनि देव के चेहरे पर एक तेज़ हैं जिससे आप सभी के जीवन में प्रकाश छा जाएगा। यदि आपसे कभी कोई भूल हुई हो तो शनि महाराज से क्षमा मांगे और उन्हें प्रसन्न करे उनकी पूजा अर्चना करके।

Shubh Shanivar Morning Your Free Images
Shubh Shanivar Image by YourFreeImages

जय बजरंगबली (Jai Bajrangbali), शुभ शनिवार (Shubh Shanivar)

इस फोटो में आप सूरवीर, रामभक्त श्री हनुमान जी के दर्शन कर सकते हैं। बजरंगबली ही एक इकलौते ऐसे देवता माने गए हैं जिनसे शनिदेव भी भयभीत होते हैं। इसके पीछे भी एक पौराणिक कथा है। परंतु यदि किसी पे साढ़े साती चल रही और शनि देव की वक्र दृष्टि का कोई भी व्यक्ति शिकार हैं, तो उसे अवश्य हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए। कर्मो का फल मिलना तो निश्चित ही है, परंतु हनुमान चालीसा के जाप से व्यक्ति के कुछ दंड कम होजते हैं।

Shubh Shanivar Morning Your Free Images
Jai Bajrangbali Image by YourFreeImages

शुभ शनिवार आप सभी को

इस तसवीर में आप देख सकते हैं कि कैसे दंडनायक शनि महाराज अपने वाहन पर अपने दंड के साथ हैं तथा बजरंग बली भी उनके साथ एक ही तस्वीर में हैं। इस फोटो को भेजने से आपके और आपके प्रियजनों के जीवन में बजरंगबली और शनि महाराज की असीम कृपा बनी रहेगी।

Shubh Shanivar Morning Your Free Images
Shubh Shanivar Image by YourFreeImages

 सुप्रभात मित्रो, चाय पिलो

 चाय एक ऐसा पेय हैं जिसके बिना हम सभी का जीवन अधूरा है। और यदि सुबह की चाय गलती से भी अगर ना मिली तो जैसे दिन ही पूरा फीका हो जाता है। यही ध्यान में रखते हुए यह तस्वीर बनाई गई है। यदि आप भी चाय के शौक़ीन हैं तो ज़रूर इसे शेयर करें और डाउनलो करें।

Shubh Shanivar Morning Your Free Images
Happy Saturday Image by YourFreeImages

 Shubh Shanivar, good morning

अभी ऊपर आपसे चाय की बात हो ही रही थी तो सोचा क्यूं ना एक और तस्वीर होजाए जिसमे चाय की प्याली को हाथो में उठा ही लिया जाए। ये तस्वीर बस हम चाय के शौकीन के लिए हैं, जिनके लिए चाय बिना चैन कहां हैं।

Shubh Shanivar Morning Your Free Images
Shubh Shanivar Gif by Yourfreeimages

Good Morning Image

इसी के साथ आज के लिए आपसे अलविदा लेते हैं। आपका शनिवार, रविवार तथा हर एक दिन शुभ और मंगलमय हो यही हमारी कामना है। जय शनि देव।

Shubh Shanivar Morning Your Free Images
Shubh Shanivar Image by YourFreeImages

Leave a Comment